Breaking

बुधवार, 7 दिसंबर 2022

लंपि वायरस से पीड़ित पशु की स्थिति को देख पशुपालक भयभीत

वायरस की पहचान कर टीकाकरण किया गया


गाजीपुर । जखनिया तहसील क्षेत्र के हरदासपुर खुर्द ग्राम सभा में इन दिनों लंपि वायरस से पीड़ित पशु की स्थिति को देख पशुपालक भयभीत है वहीं कुछ पशुपालक प्राइवेट में पशु चिकित्सकों को बुलाकर उनका टीकाकरण करवाए हैं जिनके द्वारा इस वायरस की पहचान कर टीकाकरण किया गया फिर भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है जबकि कुछ दुधारू पशुओं का दूध खाना पशुपालक बंद कर दिए हैं जिन्हें भय है कि कहीं इस वायरस का असर मनुष्य पर भी ना हो जाए वही इस क्षेत्र में कई पशुपालक ऐसे हैं जो इस स्थिति से निपटने के लिए तमाम चिकित्सक व आयुर्वेदिक इलाज किए लेकिन उनके पशुओं की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ इन पशुओं को क्या रोग है यह कह पाना मुश्किल है लेकिन धीरे-धीरे गांव के सभी पशु बीमार हो रहे हैं 

जिनके लक्षण की बात की जाय तो पशु अनमन और बुखार सहित गोल-गोल चकत्ते के बाद सड़न की स्थिति से जूझ रहे हैं जिसके बाद पशु अनमन होकर चारा- पानी लेना बंद कर दे रहा है वही जब इस संबंध में पशु चिकित्साधिकारी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि फिलहाल कई गांव में टीकाकरण कर दिया गया है लेकिन यदि कोई पशु इस वायरस से ग्रसित है तो पशुपालक पशु चिकित्सालय जफ्फरपुर या जखनिया संपर्क कर सकते हैं उन्हें उचित परामर्श व दवा दी जाएगी  इस स्थिति को देख हरदासपुर खुर्द में पशुपालक डॉक्टर रामबचन राम, श्यामलाल राम ,राजेश राम ,लालती देवी,सहित अन्य भयभीत है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know