बच्चों ने नृत्य कर जीता लोगों का दिल
गाजीपुर । जनपद के प्रतिष्ठित विद्यालय लू0 का0 बा0 इ0कालेज गाजीपुर में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन इस संस्था की स्थापक प्रेरित रानी धर्म समाज की शताब्दी वर्ष के रूप में गीत, संगीत, नृत्य एवं नाटक आदि के माध्यम से किया गया, जिसका शीर्षक था अनुकम्पा
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान कर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, वाराणसी धर्म प्रान्त के धर्माध्यक्ष डॉ0 यूजीन जोसेफ, प्रेरित रानी धर्म समाज की अध्यक्षा सि0 श्रुति, संस्था के शिक्षा सचिव सि0 वेन्डिक्टा, सि0 नेहा, एजुकेशन कोआर्डिनेटर तथा संस्था के प्रबन्धक सि0 प्रीति द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन किया गया। छात्राओं द्वारा ईश्वर को समर्पित प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर सि0 अल्फोन्सा द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान तिलक एवं बैज लगाकर तथा पौधा एवं अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया। तत्पश्चात् वार्षिकोत्सव में पधारे जन-जन के स्वागत हेतु छात्राओं द्वारा स्वागत गीत ‘अतिथि देवा भवः’ तत्पश्चात फादर बोडविग के जीवन पर आधारित अनुकम्पा से प्रेरित नृत्य नाटिका, उत्सव नृत्य, स्वास्थ्य ही धन है, अमृत महोत्सव एवं शास्त्रीय नृत्य, नारी सशक्तीकरण, नौ रस, सेना के सम्मान में श्रद्धांजली, वन्दन नृत्य, उत्तर-दक्षिण का विन्यास, कव्वाली, वालीवुड डान्स तथा संकल्प डान्स आदि रंगारंग विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। स्कूल की प्रगति आख्या स्कूल कैप्टन दीप्ति तथा वाइस कैप्टन शिखा द्वारा प्रस्तुत की गयी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती आर्यका अखौरी जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी क्रम धर्माध्यक्ष डॉ यूजीन जोसेफ ने अपने सम्बोधन में कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति हेतु सभी की सराहना की एवं शुभकामनाएँ दीं साथ ही बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु कालेज के प्रयासों की सराहना की। प्रेरित रानी धर्म समाज की अध्यक्षा सि0 श्रुति द्वारा कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए छात्राआंे को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ईशा उपाध्याय, सौम्या लाल, समायरा अख्तर, श्रेया त्रिपाठी, पूजा यादव तथा हेब्सिबा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अन्त में छात्राओं सना, शिवांगी प्रधान, सबा तथा वाजिदा द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया। इस अवसर पर पल्ली पुरोहित फादर अजय, लूर्द माता चर्च, फादर आनन्द, प्रधानाचार्य सेंट जान्स स्कूल, सि0 जमीला, प्रधानाचार्या सेंट मेरी स्कूल, कॉलेज प्रबन्ध सि0 प्रीति, अन्य माध्यमिक एवं राजकीय विद्यालय से आये प्रधानाचार्यगण, मा0शि0संगठन के सदस्यगण, अन्य विशिष्ट अतिथिगण, छात्राओं के अभिभावकगण, समस्त विद्यालय परिवार एवं छात्राएँ उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know