Breaking

बुधवार, 7 दिसंबर 2022

शमा परवीन पर लगाए गए आरोपों

गलत बयान के आरोप मे सभी आशाओं ने दिया धरना



   कासिमाबाद गाज़ीपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को सभी आशा कार्यकत्रियों ने बी सी पी एम शमा परवीन पर लगाए गए आरोपों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया। धरने में बैठे सभी कार्यकत्रियों ने शमा परवीन पर लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि जो लोग आरोप लगाए हैं वह खुद ही गलत हैं।
  बताते चलें कि पिछले दिनों नीलू सिंह, गौतम तिवारी आदि ने बीसीपीएम शमा परवीन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि यह सभी कार्यकत्रियों से धन उगाही का कार्य करती हैं। इतना ही नहीं इनका आशाओं के प्रति व्यवहार ठीक नहीं है यह किसी से सीधे बात नहीं करती हैं इनका स्थानांतरण कहीं अन्यत्र कर दिया जाए इसको लेकर मंगलवार को सभी आशा कार्यकत्रीयों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरने पर बैठ गई एवं शमा परवीन पर कार्यवाही न करने की मांग करने लगीं। संवाददाता से बातचीत में आशा संगठन के अध्यक्ष उषा साहनी ने बताया कि शमा परवीन पर जो आरोप लगाया गया है वह गलत एवं पूरी तरह निराधार है। शमा परवीन के जैसा और कोई बीसीपीएम नहीं मिलेगा जब से यह संगठन में आई है तब से हम लोगों का बहुत सुधार हुआ है एवं अधिकारी एवं कर्मचारी हमारी बातों को गंभीरता से लेते हैं। उन्होंने कहा कि शमा परवीन के आने से पहले हम लोगों की बदतर स्थिति थी किसी भी काम के लिए अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा पैसा मांगा जाता था। एक दिन पहले चार्ज बैठे मुख्य चिकित्सक डॉ नवीन कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले का अभी अभी पता चला है इसमें दोनों पक्षों को बैठाकर पूछताछ के दौरान जो परिणाम सामने आएगा उस पर कार्यवाही होगी। इस धरने में पूनम देवी, सुनीता चौहान, सरिता देवी, निर्मला यादव, शांति यादव, रीता सिंह, साधना व इंदु सहित सभी आशा कार्यकत्री शामिल रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know