गरीब असहायों को बांटे गए कम्बल,
गरीब असहायों को बांटे गए कम्बल,
गहमर।गरीब असहायों को हाड़ कंपाती ठंड से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रधान द्वारा गरीब, निराश्रितो, असहायों ,विधवा, दिव्यांगों को सायर गांव स्थित पंचायत भवन पर एसडीएम सेवराई व प्रधान प्रतिनिधि सन्तोष यादव द्वारा कंबल वितरण किया गया ।
विकासखंड भदौरा के अंतिम छोर पर बसे सायर गांव के चिन्हित लगभग ढाई सौ गरीब असहाय निराश्रितों को उपजिलाधिकारी सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया व प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव द्वारा कंबल वितरण किया गया । एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने कहा कि ठंड से बचाव के लिए असहाय गरीब निराश्रितों के लिए सरकार द्वारा कंबल प्रदान कर ठंड से बचाने का प्रयास किया जा रहा है , वही प्रधान द्वारा भी गांव के चयनित लोगों को अपने निजी संसाधन से कंबल वितरण कर सराहनीय कार्य किया गया । उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई भी सेवा नहीं है । हाड़ कंपाने वाली ठंड में प्रधान प्रतिनिधि सायर द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया। एसडीएम राजेश प्रसाद ने सभी समाजसेवी व स्वयंसेवी संगठनों से भी अपील किया कि ठंड में गरीब असहाय लोगों का अपने अपने तरीके से मदद कर पुण्य का भागीदारी बना जा सकता है । प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव ने कहा कि विगत कई वर्षों से वे अपने कमाई के निजी संसाधनों द्वारा एक हिस्सा गरीबों के लिए निकालकर प्रतिवर्ष कंबल वितरण जैसा पुण्य कार्य करने का प्रयास करता हूं । उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करना बड़े ही सौभाग्य की बात है । इस मौके पर लेखपाल उपेंद्र यादव, गहमर थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय, योगेंद्र यादव, छविनाथ यादव, शिवप्रसाद यादव ,अशोक सिंह, दयाशंकर कुशवाहा ,अवधेश कुशवाहा, राधेश्याम यादव, महेंद्र यादव आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know