मऊ को हराकर बहादुरगंज बना चैंपियन
खिताबी मुकाबले में एन सी सी ने ए सी सी को 5 विकेट से हराया
फैजान बने खिताबी मुकाबले के हीरो
बहादुरगंज गाज़ीपुर। वीर अब्दुल हमीद सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में एनसीसी क्रिकेट क्लब बहादुरगंज ने एसीसी क्रिकेट क्लब मऊ को फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से परास्त कर खिताब अपने नाम किया खिताबी मुकाबले में मऊ की टीम एसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 51 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जिसमें इश्तियाक में 13 जबकि शफीक ने 12 और वजाहत ने 8 रनों का योगदान दिया। एन सी सी की तरफ से अब्दुल्लाह ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 9 रन देकर 2 विकेट जबकि आरजू ने 14 रन देकर 1 विकेट लिया। 52 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एनसीसी की शुरुआत बहुत खराब रही और उसे शुरुआती और में ही झटका लग गया नगर मगर अनुभवी अब्दुल्ला और फैजाने तीसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़कर के अपनी टीम को लक्ष्य तक ले गए मगर मगर आखरी ओवर बड़ा ही रोमांचक रहा जिसमें छह गेंदों पर 5 रनों की आवश्यकता थी पहली 2 गेंदों पर कोई रन नहीं बना जबकि तीसरी गेंद पर 1 रन बना चौथी गेंद पर विकेट गिर गया और फिर 2 गेंदों पर तीन की आवश्यकता थी कि फैजान भी आउट होकर पवेलियन लौट गए इसके बाद आए राशिद ने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को खिताबी मुकाबले में कामयाब बनाया। एन सी सी की तरफ से अब्दुल्लाह ने 17 जबकि फैजान ने 18 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ए सी सी की तरफ से असगर ने 1 रन देकर 2 विकेट जबकि शफीक ने 21 देकर 1 खिलाड़ी को आउट किया। फैजान को फाइनल मुकाबले का मैन आफ द मैच जबकि मैन ऑफ द टूर्नामेंट अब्दुल्लाह एवं दोनो टीमों के खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। उपविजेता टीम को ट्रॉफी इंटरनेशनल कंप्यूटर के संस्थापक श्री साजिद अली सिपाही ने जबकि विजेता टीम को ट्रॉफी अख्तर हुसैन उर्फ बाबू ने दिया साथ ही साथ दोनो टीमों को नक़द राशि भी दी गई।
वीर अब्दुल हमीद सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल कंप्यूटर के संस्थापक साजिद अली सिपाही ने कहा कि खेलकूद से तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है और आजकल की भगमभाग जिंदगी में भी खेल कूद की महत्ता और भी बढ़ गई है जबकि विशिष्ट अतिथि अख्तर हुसैन उर्फ बाबू नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने कहा कि खेल कूद से आपसी प्रेम, मोहब्बत और सद्भाव बढ़ता है।
इस अवसर पर अजय राय मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद हंजला, अर्सलान इम्तेयाज एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। जबकि अंपायरिंग नेयाज अंसारी और आमिर अंसारी ने की और कमेंट्री मास्टर जफर अकील ने और स्कोरिंग शहरयार ने की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know