जर्जर तारों के बदलने से जनता ने ली राहत की सांस
दिलदारनगर गाज़ीपुर। अब बिजली की समस्या नहीं रहेगी बार बार आने वाले फाल्ट से बिजली मे हुई सुधार। लगभग 11 घंटे बिजली बंद कर वर्षों पुराने बिजली के तारों को बदला गया
सेवराई तहसील क्षेत्र के उसिया गांव में वर्षों पुराना बिजली की
जर्जर तार को फाटक से लेकर पानी टंकी तक बदला गया। इस जर्जर तार की वजह से आए दिन बिजली फाल्ट की समस्या बनी रहती थी । ग्रामीणों ने बताया कि फाल्ट की वजह से हम लोग हमेशा परेशान हो रहे थे ।
ग्राम प्रधान व समाजसेवी द्वारा बिजली फाल्ट को बार-बार बनवाया जाता था। सरफुद्दीन खान ने बताया कि इस जर्जर तार के नीचे से कोई भी बड़ी वाहन लेकर गुजरना बहुत मुश्किल था हमेशा खतरा बनी रहती थी। कोई भरोसा नहीं रहता था की यह जर्जर तार कब टूट कर गिर जाएगा लेकिन अब तार बदल दिया गया अब ऐसी कोई खतरा नहीं है आराम से भारी वाहन आ जा सकती है। लेकिन चिंता की बात यह है की अभी बीच गांव में ऐसा जर्जर तार बहुत है बाकी जर्जर तारों की कब चमकेगी किस्मत। इस मौके पर फिरोज खान ,तुफैल खान, हेसामुद्दीन खान ,नौशाद खान, रिजवान खान ,तबरेज खान, मो० कैफ, गुफरान अंसारी, तौसीफ खान, मेराज खान, अयूब खान, बाबर अली, अमजद, अरबाज, शाहबाज, उमेश, इरफान आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know