Breaking

बुधवार, 16 नवंबर 2022

गोपीनाथ पीजी मैं चल रहे प्रतियोगिता का हुआ समापन


बहादुरगंज - गोपीनाथ पीजी कालेज क्रीड़ांगन में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक 


बहादुरगंज - गोपीनाथ पीजी कालेज क्रीड़ांगन में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक 

खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कल देर शाम हुआ। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। विभिन्न खेल स्पर्धाओं में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल, लंबी कूद, ऊंची कूद, दौड़ समेत एक दर्जन से अधिक स्पर्धाएं हुईं। मुख्य अतिथि एसडीएम कासिमाबाद व एसएचओ कासिमाबाद ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर छपरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर हरिकेश बहादुर सिंह, सत्यदेव कालेज के डायरेक्टर सानंद सिंह, जनसत्ता के सम्पादक व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष समेत गणमान्य लोगों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

श्री हरिकेश बहादुर सिंह पूर्व कुलपति छपरा विश्वविद्यालय ने गोपीनाथ पीजी कालेज की अद्यतन उपलब्धियों का जिक्र किया। गोपीनाथ पीजी कालेज के संचालन एवं परिणाम तथा रख-रखाव की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा आज के दौर में छात्रों के अंदर राष्ट्रीय प्रेम को जागृत करने की आवश्यकता है। जिसमें गोपीनाथ पीजी कालेज अहम भूमिका निभा रहा है। यह कालेज छात्रों में अनुशासन स्थापित कर एक योग्य नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहा है। इस प्रकार के खेलों के आयोजन से छात्रों में समूह भावना, नेतृत्व की क्षमता का विकास होता है।

इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विशेष रूप से गोपीनाथ विद्या ट्रस्ट के संरक्षक श्री राकेश तिवारी, प्रबंधक शिवम त्रिपाठी, आराधना तिवारी, सहित कालेज के समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know