Breaking

सोमवार, 28 नवंबर 2022

मेडल व पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

सामान्य ज्ञान में सफल प्रतिभागियों को मेडल व पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित!




दिलदारनगर (गाज़ीपुर)। उसिया जहांगीरीयॉं गर्ल्स हाई स्कूल में लोक सेवा समिति मोहनिया, दिलदारनगर से संबन्ध अशोक कोचिंग सेंटर द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं पुस्तक वितरण व सम्मान समारोह किया गया।जिसमे मौजूद सभी टिचर को सम्मानित किया गया।

इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सबसे अधिक अंक 97% माहे नूर खान लाई जिसे टैबलेट से पुरस्कृत की गई।
आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में
अव्वल छात्रों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में ए वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले अजीत कुमार को पुरस्कार में दीवार घड़ी देकर सम्मानित किया। वहीं बी वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले  आशीष पाल तथा सी वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले आलोक पाल और डि वर्ग में प्रथम स्थान पर आने वाले
 माहेनूर खानम को दीवाल घड़ी देकर पुरस्कृत किया गया तथा तीनों वर्गों में द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले , राजनंदनी, सौरव मौर्या, अतुल सिंह, अंकित पाल, सना फातिमा, चंदन सिंह, अनु सिंह, नीरज यादव, साक्षी चौधरी, साजिद अहमद, सतबीर सिंह, अभय यादव, को मेडल पहनाकर तथा  बैग व  टेबल लैंप देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही  सभी को संस्था के द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सामान्य ज्ञान परीक्षा में चारो वर्गों में 612 छात्र/छात्राएं सम्मिलित हुए थे।




पुरस्कार वितरण के बाद मुख्य अतिथि  उसियां ग्राम प्रधान शम्स तबरेज खान ने कहा कि इंसान बनने व बनाने का केंद्र शिक्षण संस्थान ही होता है। तथा सभी छात्र छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की ।प्रोग्राम का संचालन मास्टर मोहम्मद असगर अली खान ने किया।इस मौके पर जहांगीरया गर्ल्स हाई स्कूल के प्रधानाचार्य कैलाश गुप्ता,मास्टर अरशद खान,अशफाक,मोहसिन खान,सीपी सिंह,आभा देवी,जियाउद्दीन अंसारी,जावेद खान,मिथिलेश गुप्ता,मोहम्मद अली,सिराज खान,राजेश यादव,हर्षिता चतुर्वेदी,रंभा देवी, हुस्न आरा, रुखसानाआदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know