जमीनी विवाद को लेकर एक तरफा पुलिस ने 7 महिला समेत 11 लोगों को किया शांतिभंग में चालान
दुल्लहपुर गाजीपुर। भुडकुड़ा थाना क्षेत्र के हथियाराम गांव में मुसाफिर राम और विपक्षी में जमीनी विवाद काफी दिनों से चली आ रही थी। जिसमें भुडकुड़ा थाना दिवस पर समझौता कराया गया। जिसमें मुसाफिर राम आज अपना निर्माण कर रहे थे तभी विपक्ष के 7 महिलाओं ने आज थाने पहुंचकर कोतवाल से अपनी शिकायत दर्ज कराई ।जिसमें पुलिस ने 7 महिलाओं समेत चार लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया। जमानत के लिए तहसील परिसर में शाम 5:30 बजे तक महिलाएं खड़ी रही लेकिन को जमानत नहीं मिली।कोतवाल राजू दिवाकर ने बताया कि समझौते की बात भी महिला मुसाफिर राम को निर्माण कार्य में अवरोध पैदा कर रही थी ।जिसके चलते इनका शांतिभंग में चालान किया गया ।जिसमें लीला देवी, मनसा देवी, कौशल्या देवी ,सविता देवी ,माधुरी देवी, लाची देवी, लक्ष्मीना देवी , सोचन राम गुड्डू राम सुभाष राम राजेश राम शांति भंग में चालान किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know