गोपीनाथ ग्रुप आफ कालेजेस के दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
देवली बहादुरगंज -
"एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।’’ इस कथन को चरितार्थ करते हुए गोपीनाथ विद्या ट्रस्ट गाज़ीपुर द्वारा बाल दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आज शुभारंभ किया गया। इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ अफज़ाल अख्तर (एमबीबीएस, फीडो, जनरल फिजिशियन ) गोपीनाथ फार्मेसी कालेज द्वारा मशाल जलाकर किया गया। इस प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, बालीबाल, दौड़, ऊंची कूद - लम्बी कूद आदि खेल का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में गोपीनाथ विद्या ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी संस्थाओं के नर्सरी से लेकर डिग्री कालेज, फार्मेसी कालेज, आईटीआई कालेज तक के छात्र-छात्रों ने प्रतिभाग किया एवं अपनी क्षमता व प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
समस्त प्रतियोगिताएँ अलग अलग संस्थाओं के बीच सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहाकि खेलों से हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है तथा बच्चों में नेतृत्व की भावना विकसित करने के लिए यह आवश्यक है एवं खेल शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है । अतः बच्चों को खेलों में उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए।
प्रथम दिवस के खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए विद्यालय के प्रबंधक शिवम त्रिपाठी ने कहा कि मस्तिष्क के विकास का साधन यदि शिक्षा है तो शारीरिक विकास का साधन खेल हैं इससे बच्चों में स्नेह और मित्रता का भाव जागृत होता है।
इस खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर कालेज प्रबंधक
शिवम त्रिपाठी, उप प्राचार्य डॉ अंजना तिवारी, डॉ वेद प्रकाश तिवारी, शुभम यादव, वरुणेश पांडेय, चीफ प्राक्टर डॉ गिरीश चंद, राम सिंह कुशवाहा, बाल्मीकि द्विवेदी, रणजीत यादव, प्रतिमा पांडेय, लाल बाबू, सईदुज़्ज़फर, विजयलक्ष्मी त्रिपाठी, अंकित राय, सत्य प्रकाश राय, डॉ ऋषिकेश तिवारी, डॉ उमेश मिश्रा, गीतांजलि यादव, मो जाहिद, मुनव्वर अली, अनिल राव, डॉ मतीउर्रहमान, सौरभ वर्मा, सौरभ राजभर, मनीष मौर्या, चन्द्रकेश दूबे, आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know