Breaking

रविवार, 13 नवंबर 2022

पुरानी जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष


पुरानी जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर


जखनिया- गाजीपुर । दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के डील्ला गांव में आज सुबह 9:00 बजे पुरानी जमीनी विवाद को लेकर प्रधान लालमुनि राम और रामदास राम  10 फुट भूमि को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे से मारपीट हुई ।जिसमें दोनों पक्षों से प्रधान सहित दर्जनों लोग लहूलुहान हो गए। सूचना मिलने पर तत्काल थानाध्यक्ष प्रवीण यादव सहित पुलिस बल के साथ ही पीआरबी की पुलिस मौके पहुंची और दो एंबुलेंस को बुलाकर सभी लोगों को जिला अस्पताल भेजे। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि मामूली जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था ।जिसमें पूर्व में भी दोनों पक्षों का चालान किया गया। इसमें उच्च



 
अधिकारियों ने भी दोनों पक्षों का समझाया भी था लेकिन आज
 दोनों पक्ष लाठी-डंडे से जमकर मारपीट किए। जिसमें प्रथम पक्ष के हरिओम कुमार पुत्र जयराम राम के तहरीर पर ग्राम प्रधान लाल मुनीराम, अभिषेक राम, अभिराज राम ,प्रिंस राम, सचिन राम, अशोक राम ,सतीश राम, शिव बालक राम ,सुजीत राम, मंगल राम, चंद्रकेश राम, मोहित राम ,नीतीश कुमार पर धारा 147 ,323 ,504, 506, 336 आईपीसी कायम किया गया। जबकि द्वितीय पक्ष के ग्राम प्रधान लाल मुनीराम के तहरीर पर रामदास राम, दीपक कुमार, शिवपूजन भारती सहित दर्जनों अज्ञात लोगों पर धारा 323, 504 आईपीसी दर्ज कर कार्रवाई की गई ।अभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। थानाध्यक्ष ने मौके पर में प्रयुक्त लाठीडंडे और खेतों में गिरे खून के मिट्टी को लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know