बहादुरगंज के वरिष्ठ पत्रकार युगुल किशोर का निधन
पत्रकार के निधन से कस्बे में शोक
बहादुरगंज गाज़ीपुर। कस्बा बहादुरगंज बहादुरगंज के वरिष्ठ जुगल किशोर वर्मा का 70 साल की उम्र में मध्यरात्रि निधन हो गया। जैसे ही उनके निधन की खबर नगर वासियों तथा उनके परिजनों और सगे संबंधियों में हुई उनका अंतिम दर्शन करने तथा शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। ज्ञात हो कि जुगल किशोर वर्मा एक जमाने से कासिमाबाद तहसील के आज समाचार पत्र के तहसील संवाददाता थे। वह पिछले दो सालों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका शव उनके आवास से चलकर नगर स्थित मां चंडी धाम पर ले जाया गया तत्पश्चात उनके गाजीपुर ले जाया गया और उनका अंतिम संस्कार गाजीपुर स्थित श्मशान घाट पर हुआ। और मुखाग्नि उनके सबसे छोटे पुत्र रवि वर्मा डिप्टी एडिटर दैनिक भास्कर राजस्थान ने दी। उनकी शव यात्रा में नगर तथा आसपास के समाजसेवी,शिक्षक,चिकित्सक,व्यापारी वर्ग के लोग सम्मिलित थे, वह एक लंबे समय से पत्रकारिता जगत से जुड़े रहे तथा पत्रकारिता का एक लंबा अनुभव उनके पास था, उन्होंने पत्रकारिता के छोटे संसाधन में पत्रकारिता की अलख जगाते रहे, वह एक सामाजिक तथा मिलनसार व्यक्ति थे उन्होंने अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी के साथ 3 पुत्रों समेत अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके दरवाजे पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में मौलवी हफीजूर्रहमान, अवधूतमुनि, डॉक्टर अशोक राय, रियाज अहमद अंसारी, डॉक्टर जे पी राय, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश सिंह,श्याम बिहारी वर्मा, नुरुल्लाह अंसारी, प्रभाशंकर तिवारी, पट्टू बर्नवाल, जफर अकील, कमलेश तिवारी, अरविंद वर्मा, मनोज तिवारी इत्यादि लोग सम्मिलित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know