सेवराई। तहसील क्षेत्र के भदौरा विकासखंड अंतर्गत दिलदारनगर गांव में उस वक्त हड़कंप:
सेवराई। तहसील क्षेत्र के भदौरा विकासखंड अंतर्गत दिलदारनगर गांव में उस वक्त हड़कंप:
मच गया जब मडई में सो रही वृद्धा राजमती देवी उम्र करीब 80 वर्ष मडई में आग लगने के कारण चीखने चिल्लाने लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग विकराल रूप पकड़ लिया। जिसमें झूलासी महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बांधी गई दो बकरियां भी झुलस कर मर गई। मडई में बांधी एक गाय आग लगने के दौरान झुलस गई। दिलदारनगर गांव निवासी दरोगा यादव पुत्र स्व छविनाथ यादव ने बताया कि मेरी माँ राजमती देवी उम्र करीब 80 वर्ष प्रतिदिन की भाँति घर के सामने बने मड़ई मे सोई हुई थी। जिसमे पुआल आदि भी रखा हुआ था। ठण्ड से बचने के लिए मेरी माँ बोरसी मे आग जलाकर सोती हुई थी। पुआल के सहारे समय करीब 12.30 बजे रात अचानक आग लग गई। जिससे मेरी माँ आग की चपेट मे आ गयी, झुलसने से मेरी माँ की मृ्त्यु हो गयी। इस घटना में बंधी दो बकरियां मर गई। वही एक गाय भी झुलस गई है। इस बाबत सूचना पर पहुंचे एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि मृतक के परिजनों को अनुग्रह अनुदान के रूप में 4 लाख 16 हजार रुपये आर्थिक सहायता तत्काल मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। वही प्रशासनिक रूप से उनकी हर संभव मदद की जाएगी। दिलदारनगर चेयरमैन अविनाश जयसवाल ने तत्काल बिस हजार रुपए नगद आर्थिक सहायता मुहैया कराया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know