Breaking

शनिवार, 17 दिसंबर 2022

डी एम और एस पी ने किया बहादुरगंज का दौरा

डी एम और एस पी ने किया बहादुरगंज का दौरा

नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लिया 
बहादुरगंज प्रथम आगमन पर पूर्व चेयरमैन ने किया पूरे कस्बे की तरफ से स्वागत


बहादुरगंज गाजीपुर। नगर निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से डीएम साहिबा गाजीपुर आर्य का अघोरी ने अपने हमरा पुलिस कप्तान राम मनोहर सिंह के साथ नगर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया इस अवसर पर उन्होंने मतदान केंद्र पर बिजली पानी साफ सफाई तथा उनके मार्गो तथा प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने का दिशा निर्देश जारी किया इसी क्रम में उन्होंने सर्वप्रथम बहादुरगंज में बाई पास रोड स्थित राजेश्वरी इंटर कॉलेज बूथों.का निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने की संख्या प्रकाश बिजली पानी आवागमन तथा स्वच्छता पर विशेष बल दिया और अपने मतदाताओं  को समय रहते सभी चुनावी तैयारियां पूर्ण करने का आदेश दिया इसके बाद वह नगर स्थित पठान टोली मोहल्ले में स्थित मदरसा समस्या रजा उल उलूम पर गई और
 

वहां पर बूथों.के हिसाब से उनके कमरे प्रकाश बिजली पानी तथा शौचालय एवं स्वच्छता का निरीक्षण किया जिसमें से अधिकांश चीजें सही नहीं पाई गई और कमियों की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने इसका पूर्ण रूप से समाधान करने को कहा तत्पश्चात नगर के जनप्रतिनिधियों ने बहादुरगंज पठान टोली मोहल्ले में ही स्थित काली माता मंदिर के नाले एवं रास्ते का मुद्दा उठाया और डीएम साहिबा से मौके पर जाकर मुआयना करने की दरखास्त की परंतु समय का अभाव का हवाला देते हुए उन्होंने उसकी बाकायदा वीडियोग्राफी कराकर के प्रेषित करने के बाद कहीं और वह नगर स्थित बाजारों से होते हुए बस स्टैंड पर जाकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।


इस अवसर पर डी एम गाज़ीपुर आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर राममनोहर सिंह, एस डी एम कासिमाबाद वीर बहादुर सिंह, कोतवाल कासिमाबाद कमलेश पाल, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद बलराम, ई ओ बहादुरगंज एस पी सिंह, चौकी प्रभारी बहादुरगंज आशुतोष शुक्ला, लेखपाल उपेन्द्र राय, पूर्व चेयरमैन रियाज अहमद अंसारी, व्यापार मण्डल बहादुरगंज के अध्यक्ष मास्टर जफर अकील, इकबाल खान, अशोक दास, परवेज खान इत्यादि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know