धान की बोझ में लगी आग बोझ जलकर हुआ राख
ढ़ढ़नी खलिहान में रखे धान की बोझ में आग लग गई आग की चपेट में लगभग 200 धान की बोझ जलकर राख हो गया।
सुहवल गाजीपुर। जमानिया तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढ़ढ़नी के नगसर रोड की तरफ़ जानें वाले खलिहान में रखी हुई धान की बोझ में आग लगने से लगभग 200 धान का बोझ जलकर राख हो गया। मौके पर किसी के ना रहने पर परेसनियो का सामना करना पड़ा, कुछ लोगो की रात में आग पर नज़र पड़ी तो वहां लोग पहुंच गए और आग बुझाने में लगे रहे। कई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।जानकारी के मुताबिक ढढ़नी गांव के भानमल राय में एक खलिहान में किसान की धान की फसल रखी हुई थी। जिसमेें सोमवार की देर रात को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे खलिहान में रखी फसल जलने लगी। जिससे लगभग 200 धान का बोझा जल गया। किसान अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हमारी रखी हुई फसल जाति दुश्मनी के कारण जलाया गया है। इसमें हमारा बहुत नुकसान हुआ है। सुबह सूचना मिलने पर,112 नंबर की पुलिस पहुंचकर मुयायिना की, क्षेत्रीय नेकपाल भी मौके पर रहे, और मुआवजे का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know